Jaisalmer में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़, बीच मझधार में फंस गई SDM की गाड़ी | वनइंडिया हिंदी

2020-09-06 1

In Jaisalmer these days a period of heavy rain is going on, due to which flood situation has been created in many areas of the district. Ramgarh continued on a day of heavy rain on Saturday. The rainy season started at 7 am in the town continued till noon. The rainy rivers and rivulets of the town were in spate due to the torrential rain for an hour. Jaisalmer SDM came out to take stock of flood affected Rayamla, but the flood water was flowing at such a high speed on the roads that the SDM car stopped in Ramgarh. Later the car had to be pushed out.

जैसलमेर में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. रामगढ़ में शनिवार को भी भीषण बारिश का दौर जारी रहा. कस्बे में सुबह 7 बजे शुरू हुइ बारिश का दौर दोपहर तक चलता रहा. घंटेभर की मूसलाधार बारिश के कारण कस्बे की बरसाती नदियां और नाले उफान पर रहे. जैसलमेर एसडीएम बाढ़ प्रभावित रायमला का जायजा लेने निकले, लेकिन सड़कों पर बाढ़ का पानी इतनी तेज रफ्तार से बह रहा था कि रामगढ़ में एसडीएम की गाड़ी बंद हो गई. बाद में धक्का देकर गाड़ी को बाहर निकालना पड़ा.

#Rajasthan #Jaisalmer #SDM

Videos similaires